Uttar Pradesh Rojgar Mela

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन, Uttar Pradesh Rojgar Mela Online Ragistration, सेवायोजन पोर्टल रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह UP Rojgar Mela 2023 कई जिलों और शहरों में किया जा रहा है. इस मेले में राज्य के युवा जाकर नौकरी पा सकते है, जिनकी शिक्षित योग्यता 10वी,12वी ,बीए, बी. कॉम ,बी. एससी, एम कॉम आदि होनी चाहिए. इस मेले में कौन-कौन आवेदन कर सकता है ? आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है? लाभ, पात्रता, मुख्य दस्तावेज, विशेषताएं आदि के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, योजना से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से प्राप्त करने के लिए आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पूरा पढ़ने की ज़रूरत है.

UP Rojgar Mela 2023

कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण ने जब से देश में कदम रखा है. तब से कई लोगो की नौकरी चली गयी है, इससे देश में बेरोजगारी का स्तर बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे सभी नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यूपी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में गवर्मेंट और प्राइवेट दोनों नौकरियां मिलेगी. जिलों के लगभग 70 ,000 से अधिक खली पदों की भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस पोर्टल पर आवेदक नौकरी ढूंढ सकते है इसके साथ ही नियोक्ता अपने लिए कर्मचारी ढूंढ सकते है.

निशुल्क कोचिंग

इस योजना के अंतर्गत सेवायोजन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग निशुल्क प्रदान की जाएगी. यह सुविधा उन सभी अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है. यह कोचिंग इंटर पास 18 से 35 वर्ष तक के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों को 200 का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा जिससे कि वह स्टेशनरी खरीद सके, वही बता दे कि कोचिंग में लगभग 60 सीटें होंगी.

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत भाग लेना चाहते है, वह जिले के अनुसार भाग ले सकते है और अपनी इच्छानुसार संस्थान/कम्पनी में नौकरी पाने का अवसर प्राप्त कर सकते है. संस्थान और कंपनियों के रिक्त पदों को सेवायोजन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है. वही बता दे कि इस योजना के अंतर्गत युवाओ को रोजगार पाने के लिए आवेदन करने पर किसी तरह का कोई शुल्क देने कि ज़रूरत नहीं है. वही इसके लिए उत्तर प्रदेश के लगभग 36 जिलों में रोजगार मेला लगाया गया है.

UP Rojgar Mela 2023 जिलेवार जानकारी

S.no.जिले का नामरोजगार मेला आईडीशुरुआत खत्म होने की तारीख़मेले का स्तर मेले का स्थान
1.वाराणसी4121
31 मई 2021

जिला स्तरऑनलाइन
2.मेरठ
412231 मई 2021जिला स्तरवर्चुअल/टेलीफोन/वीडियो कॉलिंग
3.कानपुर नगर
4126
31 मई 202131 मई 2021जिला स्तरऑनलाइन
4.बदायूं
4125

10 जून 2021

10 जून 2021
जिला स्तरऑनलाइन
5.बांदा
4134
10 जून 202110 जून 2021जिला स्तरऑनलाइन
6.प्रतापगढ़
4136
10 जून 202110 जून 2021जिला स्तरऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/व्हाट्सएप

7.अयोध्या

4118
9 जून 20219 जून 2021जिला स्तरऑनलाइन
8.पीलीभीत

4124

8 जून 2021

8 जून 2021
जिला स्तरऑनलाइन
9.सोनभद्र
41298 जून 20218 जून 2021जिला स्तरऑनलाइन
10.बुलंदशहर
4120
7 जून 20217 जून 2021जिला स्तरऑनलाइन
11.मेरठ41357 जून 20217 जून 2021जिला स्तरऑनलाइन
12.महाराजगंज
4133
5 जून 2021

5 जून 2021
जिला स्तरऑनलाइन
13.शाहजहांपुर

4123

4 जून 2021

4 जून 2021
जिला स्तरऑनलाइन
14.संत रविदास नगर

4128
4 जून 20214 जून 2021जिला स्तरऑनलाइन
15.सिद्धार्थनगर

4132
4 जून 20214 जून 2021जिला स्तरऑनलाइन
16.बरेली

4117

1 जून 2021

1 जून 2021
जिला स्तरऑनलाइन (सिर्फ आन सिक्योरिटी गार्ड्स रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिस बरेली के लिए)

17.गोरखपुर4127
1 जून 2021

1 जून 2021
जिला स्तर
ऑनलाइन

जानिए योजना की पात्रता व मुख्य दस्तावेज

राज्य के जो भी इक्छुक नागरिक UP Rojgar Mela 2023 के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है वह आवेदन करने के पहले इसकी पात्रता व मुख्य दस्तावेज ज़रूर जान ले. हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान करने जा रहे है, जानने के लिए आपको हमारे साथ बना रहना होगा, निचे बताई जा रही पात्रता निम्न है-

पात्रता

  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वी,12वी ,बीए, बी. कॉम ,बी. एससी, एम कॉम आदि होनी चाहिए .
  • इसमें कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है.
  • आवेदक यूपी राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए .
  • उम्मीदवार किसी रोजगार से जुड़ा नहीं होना चाहिए.

मुख्य दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पते का सबूत
  • मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP Rojgar Mela 2023 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया?

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2021
  • अब होम पेज में पंजीकरण की ऑप्शन पर क्लिक करे.
Uttar Pradesh Rojgar Mela 2021
  • इस पर क्लिक करने के बाद एक पेज में पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरे, जैसे की नौकरी खोजने वाला या नियोजक चुने, अपना नाम, मोबाइल नंबर, यूज़र आईडी ,पासवर्ड (8 अंको का ) ,ई मेल आईडी आदि.
  • इसके बाद अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • पंजीकरण करने के बाद अब लॉगिन करने के लिए उपयोगकर्ता वर्ग ,आईडी ,बनाया गया पासवर्ड भरे और प्रवेश करे पर क्लिक कर दे.
  • इस तरह से लॉगिन प्रक्रिया हो जाएगी अब सभी मूल विवरण ,शेक्षित योग्यता जानकारी तथा अनुभव विवरण भरे.
  • प्रोफाइल पूरा करने के बाद अब आपको नौकरी की अधिसूचना मिलनी शुरू हो जाएगी
  • इस नौकरी अधिसूचना के आधार पर रोजगार मेला 2023 के लिए आवेदन कर सकते है.

जानिए पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले सेवायोजन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
  • अब होम पेज में लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
Uttar Pradesh Rojgar Mela 2021
  • इसके बाद अब एक नया पेज खुलेगा इसमें जॉब सीकर, एंपलॉयर, डिपार्टमेंटल ऑफिसर, सेवा मित्रा, या एडमिन इनमे से अपनी केटेगरी का चयन करना है .
  • इसके बाद अब यूज़र आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना है.
  • यह सब दर्ज करने के बाद अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • इस तरह से आपकी पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

जानिए नया अकाउंट बनाने की प्रक्रिया

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2021
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको आपका मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी, यूजर आईडी, पासवर्ड आदि दर्ज करना है.
  • यह दर्ज करने के बाद अब सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस तरह से आपकी नया अकाउंट बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

गवर्नमेंट जॉब सर्च कैसे करे ?

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2021
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारी आपको भरनी है. जैसे कि- विभाग ,जनपद , भर्ती प्रकार , भर्ती समूह , पद का प्रकार, समस्त पद आदि.
  • सभी जानकारी का चयन करने के बाद अब खोजे के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी गवर्नमेंट जॉब आ जाएगी.

जानिए प्राइवेट जॉब सर्च करने की प्रक्रिया

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2021
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में अब इस पेज पर पूछो गयी सभी जानकारी जैसे वेतन सीमा, सेक्टर , जिला , शैक्षित योग्यता आदि का चयन करना है.
  • सभी जानकारी का चयन करने के बाद अब खोजे के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने प्राइवेट जॉब्स खुलकर आ जाएगी.

UP Rojgar Mela 2023 FaQs

यूपी रोजगार मेला क्या है?

राज्य सरकार द्वारा नागरिको को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे, इसके लिए ऑनलाइन वह ऑफलाइन शिविर का आयोजन किया जायेगा.

इस मेले में किस तरह की नौकरी मिलेगी?

रोजगार मेले में सरकारी और प्राइवेट दोनों नौकरिया होगी, आवेदक की योग्यता अनुसार उन्हें यह प्रदान की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *