Tata Sky को भूल जाये और याद करें Tata Play, क्योंकि कंपनी ने किया है नाम में बदलाव

भारत में लगभग हर घर में चल रहा है Tata Sky लेकिन अब इस डिस्क कंपनी ने Tata Sky का नाम बदल दिया है और बदलकर रख दिया है Tata Play . खास बात अब उपभोक्ताओं के लिए यह है की इसमें अब मिलने जा रहा है आपका अपना पंसदीदा नेटफ्लिक्स का जादू यानि की OTT सपोर्ट. 

Tata Sky को भूल जाये और याद करें Tata Play, क्योंकि कंपनी ने किया है नाम में बदलाव
  • टाटा प्ले के भारत में अब तक 23 मिलियन कनेक्शन हैं और हाल फ़िलहाल में 19 मिलियन एक्टिव सब्सक्राइबर यह अपने आप में ही एक बड़ी संख्या है.
  • दरअसल कंपनी ने इस नाम में बदलाव और नेटफ्लिक्स को इसलिए इसमें जोड़ा है ताकि किसी भी डीटीएच यूज़र्स को अपने पंसद के हिसाब से इधर उधर न जाना पड़े उन्हें एक ही प्लेटफार्म पर सारी चीज़े उपलब्ध हो सकें इसके लिए उन्होंने इस सिस्टम को शुरू किया है.
  • वही एक और ज़रूरी बात यह है की आपके लिए यह ज़रूरी नहीं है की आपको किसी एक फिक्स्ड प्राइस में रिचार्ज करना है आप इसे अपनी आवयश्कता के अनुसार रिचार्ज कर सकतें हैं. इसमें आपको कंपनी कई तरह के प्लान्स उपलब्ध करवाएगी. 
  • कम्पनी ने नेटफ्लिक्स के साथ ही 12 और ओटीटी प्लेटफार्म को ऐड करके उपभोक्ताओं को बेहद आसान सुविधा एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाई है. 
  • वही नेटफ्लिक्स का सपोर्ट एक अच्छी पहल है जिससे यह अब टाटा स्काई नहीं अब टाटा प्ले हो गया है. कंपनी ने आज से ही नेटफ्लिक्स के लिए कॉम्बो पैक के और कई नए प्लान्स घोषित किये हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *